अचानक पहुंचे डीएम के सामने खुल गई महिला अस्पताल की पोल, ठेकेदार पर गिरी गाज
सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई और बेहतर इलाज के लिए कई स्तरों पर कोशिशें तो हो रही हैं लेकिन हकीकत में इन कोशिशों का रोजमर्रा के कामकाज पर कितना असर पड़ा है इसकी एक बानगी सोमवार को देखने को मिली। गोरखपुर महिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डीएम के विजयेन्द्र पाण्डियन के सामने अस्पताल की साफ-सफाई की पोल खुल गई।
डीएम को अस्पताल में जगह-जगह गंदगी दिखाई दिखाई दी। यहां कि वार्डों और ऑपरेशन थियेटर तक गंदगी का साम्राज्य था। अभी कुछ दिन पहले ही डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। वहां भी उन्होंने कई खामियां पकड़ी थीं। वर्षों से बंद पड़े एक ऑपरेशन थियेटर को खोलने का निर्देश दिया था। सोमवार को महिला अस्पताल में चारों तरफ बिखरी गंदगी पर गुस्सा जाहिर करते हुए डीएम ने पहले तो वहां मौजूद जिम्मेदारों से जवाब तलब किया। इसके बाद सफाई के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अस्पताल में इलाज, दवा वितरण और साफ-सफाई के र्मोचे पर किसी किस्म की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह फिर कभी भी इस और जिले के अन्य अस्पतालों में जाएंगे। यदि कहीं गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदारी तय करके लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।