शराब पिलाकर की हैवानियत, युवती के विरोध न करने से होटल कर्मी भी समझ न पाए हकीकत
शराब पिलाने के बाद युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। मेडिकल जांच में उसके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान भी मिले हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ होटल के कमरे में हैवानियत भी हुई है। युवती जिस तरह से आलोक के साथ होटल के कमरे में गई उससे सिक्योरिटी गार्ड भी कुछ नहीं समझ पाया। उसके विरोध या प्रतिरोध न करने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अन्य लोगों ने उसे रोका नहीं। उधर, युवती का कहना था कि वह उन्हें पुलिसवाला समझ रही थी इस वजह से डर के मारे किसी तरह का प्रतिरोध नहीं कर पा रही थी।
यह भी पढ़ें: कम्पनी के काम से गोरखपुर आए एरिया मैनेजर ने एमआर के साथ मिलकर किया रेप, पहले पुलिस पर इल्जाम, अब खुला राज
मेडिकल जांच में हैवानियत की पुष्टि
केस दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने युवती का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। जांच में युवती के साथ हैवानियत की पुष्टि हो गई थी। जांच में प्राइवेट पार्ट में चोट भी लगा पाया गया था। डीएनए जांच के लिए सीमन लिया गया है। नाखून, बाल, और मुंह से लार को भी जांच के लिए भेजा गया है।
इस वजह से युवती ने समझा पुलिसवाले
दरअसल दोनों एमआर में आलोक खाकी रंग की हॉफ जैकेट और इसी रंग का शर्ट पहना था। दूसरे एमआर आशीष को वह सर से सम्बोधित कर रहा था। यही वजह है कि युवती ने उन्हें पुलिसवाला समझ लिया।
गए थे दर्शन करने, पहुंच गए बफीर् खाने, पी ली शराब
आलोक ने बताया कि आशीष सर ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई थी। शाम को मैं अपनी बाइक पर बैठाकर उन्हें ले गए। मंदिर न जाकर हमलोग बरगदवा में बुढ़ऊ चाचा की दुकान पर बफीर् खाने चले गए। वहीं से शराब पीने चले गए। मटन भी खाए। इसके बाद सर ने कहा मटन खा लिया हूं, शराब पी है अब दर्शन करने नहीं जाऊंगा। एसबीआई एटीएम के पास दोनों रुक कर आईसक्रीम खाने लगे इस बीच युवती पैदल ही तेजी से भागते हुए जा रही थी। आलोक ने कड़क आवाज कहा कि इतनी रात को कहां जा रही हो। उसने कहा कि घर से झगड़ा हुआ है इसलिए जा रहीं हूं। बकौल आलोक उसने गाड़ी पर बैठो, वह गाड़ी पर बैठ गई। होटल के पास आशीष सर उतर गए, मैने उनसे चाभी ली और उसे लेकर अकेले कमरे में पहुंचा। उसके बाद आशीष सर आए। मैं थोड़ी देर बाद निकल गया।
फुटेज, कॉल डिटेल और आईडी प्रूफ ने खोला राज
होटल के लिफ्ट में मिले सीसी फुटेज में युवक की तस्वीर के अलावा कमरा नम्बर 108 को बुक कराने वाले युवक की आईडी प्रूफ के तौर पर आधार तथा उसके नम्बर से पुलिस गुनहगारों तक पहुंच गई। तस्वीर, आधार कार्ड और नम्बर पर पुलिस ने काम शुरू किया। कॉल डिटेल के आधार पर जिन नम्बरों पर घटनावाली रात सबसे ज्यादा बात हुई थी और उनके मोबाइल नम्बर उस रूट पर मिल रहे थे जिस रूट पर घटना बताई जा रही है। उन नम्बरों को पुलिस ने अलग किया उसके बाद गोरखपुर के रहने वाले एमआर आलोक तक पुलिस पहुंच गई। वहीं वाराणसी के रहने वाले एमआर की तलाश में क्राइम ब्रांच की एक टीम वाराणसी निकल गई। गोरखपुर के एमआर को सबसे पहले पुलिस ने दबोचा, फुटेज की तस्वीर उसे मिल गई।
वर्दी के दाग धुले, गोरखपुर से लखनऊ तक राहत
वर्दीधारियों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप से गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक पुलिस अफसरों में हड़कम्प मचा था। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी लगातार घटना पर नजर बनाए हुए थे। राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया था। इन सब के बीच पुलिस काफी दबाव में थी। अब जब घटना का खुलासा हुआ उसके बाद न सिर्फ वर्दी के दाग धुले बल्कि गोरखपुर से लखनऊ तक अफसरों ने राहत की सांस ली।
होटल की भी पुलिस कराएगी जांच
जिस होटल में युवती के साथ गैंग रेप हुआ उसमें होटल संचालन या कर्मचारियों की क्या भूमिका थी इसकी भी जांच होगी। आरोप लग रहे हैं कि रात में जब युवती को लेकर एमआर कमरे में गया तो उसकी एंट्री क्यों नहीं हुई। हालांकि दूसरी तरह यह भी कहा जा रहा है कि होटल की बुकिंग थी। रहने वाले व्यक्ति ने अपनी आईडी प्रूफ लगाई थी। लड़की ने किसी तरह का विरोध नहीं किया इस वजह से कोई कुछ समझ नहीं पाया। यह भी तर्क दिया जा रहा है कि होटल में जिसके नाम कमरा बुक है उससे मिलने भी लोग आते-जाते रहते हैं।